IIT: इंजीनियरिंग के लिए स्वर्ग है यह कॉलेज, यहां से पढ़ाई करने पर नौकरी की चिंता खत्म! 53 लाख का मिलता है पैकेज

 IIT College Placement: इंजीनियरिंग के लिए IIT हमारे देश के सबसे बेहतरीन कॉलेज हैं. लेकिन इनमें भी कुछ आईआईटीज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड इतने जबरदस्त हैं, कि यहां पर एडमिशन मिल गया तो समझिए की नौकरी की चिंता खत्म हो गई. पैकेज भी उनमें लाखों में मिलता है. ऐसे ही एक आईआईटी के बारे के में हम आपको बताने जा रहे हैं.



IIT Placement: अगर आपके फैमिली में कोई 12वीं पास कर चुके हैं और IIT JEE Main की तैयारी में लगे हैं, तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. 12वीं के बाद आपने जेईई मेन की परीक्षा को पास कर लिया है, तो आपको यह देखना जरूरी है कि कहां और किस ब्रांच में प्लेसमेंट अच्छी होती है. प्लेसमेंट के जरिए कहां अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Job Offer) का ऑफर मिलता है. इन तमाम बातों को जानने के लिए आप नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.







भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जम्मू (IIT Jammu) में प्लेसमेंट के जरिए मिलने वाली नौकरी की सैलरी में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि औसत सैलरी पैकेज में गिरावट भी दर्ज की गई है. वर्ष 2014-15 में IIT जम्मू की स्थापना की योजना की घोषणा केंद्रीय बजट में की गई थी. इस संस्थान का उद्घाटन 6 अगस्त 2016 को किया गया था. IIT Jammu ने IIT Delhi के मार्गदर्शन पर पलौरा जम्मू के कैंपस में पहला बैच शुरू किया था.








शुरुआती वर्षों में IIT Jammu के बैचों में छात्रों की संख्या 79 से बढ़कर वर्ष 2022-23 में 253 हो गया है. वर्ष 2019-20 में रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या 78 से बढ़कर वर्ष 2020-21 में 103, वर्ष 2021-22 में 153 और वर्ष 2022-23 में 222 हो गई थी.









प्लेसमेंट के शुरुआती दौर में IIT Jammu कैंपस में केवल 39 कंपनियां आईं थी. इसके बाद धीरे-धीरे इनकी संख्या में लगातार वृद्धि देगी गई. वर्ष 2020-21 में 91, वर्ष 2021-22 में 118 और वर्ष 2022-23 में इसकी संख्या 129 तक हो गई. वहीं ऑफर की बात करें तो इसमें लगातार बढ़ोतरी नहीं हो रही है. वर्ष 2019-20 में 61 से वर्ष 2020-21 में 95, वर्ष 2021-22 में 230 तक और वर्ष 2022-23 में यह संख्या घटकर 224 हो गई थी.









वर्ष 2019-20 में औसत CTC 12.28 लाख रुपये प्रति वर्ष थी, जो वर्ष 2020-21 में घटकर 11.36 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गई थी. वहीं वर्ष 2021-22 की बात करें तो औसत CTC अचानक बढ़कर 19.34 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गई थी. लेकिन वर्ष 2022-23 में एक बार फिर घटकर 17 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गई.






IIT Jammu में हायर CTC में भी यही टेंडेंसी देखी गई थी. वर्ष 2019-20 में सबसे अधिक पैकेज 40 लाख रुपये प्रति वर्ष था जबकि वर्ष 2020-21 में गिरकर 32 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया था. वहीं वर्ष 2021-22 में अचानक से बढ़कर 52 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया था. इसके बाद वर्ष 2022-23 में 53 लाख रुपये सालाना हो गया था.



Comments

Popular posts from this blog

short notes

Is PW module is sufficient for jee/Neet preparation